Uncategorized

गोहरापदर एकल विद्यालय की आचार्या बहनों ने थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों को बांधी राखी,दिया कृतज्ञता का संदेश

गोहरापदर एकल विद्यालय की आचार्या बहनों ने थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों को बांधी राखी,दिया कृतज्ञता का संदेश

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

गोहरापदर एकल विद्यालय की आचार्या बहनों ने थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों को बांधी राखी,दिया कृतज्ञता का संदेश

*गरियाबंद* रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एकल विद्यालय की आचार्या बहनों ने अमलीपदर थाना पहुंचकर वहां मौजूद जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूम धाम से बनाया.थाना प्रभारी एवं थाना में तैनात पुलिस जवानों की कलाई पर राखी बांधकर भाई–बहन के पवित्र रिश्ते का निर्वाह किया।रक्षाबंधन का यह आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि जो जवान अपने कर्तव्य पालन और देश एवं नगर की सुरक्षा के कारण अपने घर जाकर रक्षाबंधन नहीं मना पाते,वे भी इस पर्व की खुशियों में शामिल हो सकें।

थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के कारण आज हमारा राखी का पर्व यादगार बन गया। भाई-बहन के इस रिश्ते को निभाने का आपका यह प्रयास सराहनीय है।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं उरमाल एकल विद्यालय संच समिति अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, संरक्षक खगेश्वर नायक,संच सचिव लम्बोदर साहू,प्राथमिक शिक्षा प्रभारी तानसिंह मांझी,कोषाध्यक्ष प्रकाश कश्यप,अंचल गति विधि प्रमुख अंचल नयापारा केशव कश्यप,संच प्रमुख बिसाहू ध्रुव,मंडल अध्यक्ष नवीन मांझी,महामंत्री मुकेश साहू,पुर्व कोषाध्यक्ष सोभित ध्रुवा,त्रिभुवन ताम्रकार,मंधर जगत,भगवानों साहू,सुरेश कुमार,लोकेश नागेश,चंदशेखर नागेश,चेती बाई,रूखमणि प्रधान,कस्तूरी सोम,टेरेसा ध्रुवा,रीना यादव,सावित्री कोमर्रा,संतोषी मरकाम,पिंकी नागेश मंजू यादव,रिक्की सोनवानी,जयंती सिन्हा,जानकी सोनवानी सहित आचार्य भाई बहन उपस्थित रहेI

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!