Uncategorized

असंतुलित होकर खेत में पलटी बस, बाल-बाल बचे 40 सवार 

असंतुलित होकर खेत में पलटी बस, बाल-बाल बचे 40 सवार 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

असंतुलित होकर खेत में पलटी बस, बाल-बाल बचे 40 सवार

 

 

गरियाबंद : गुरुवार शाम 4:30 लगभग 40 सवार को लेकर जा रही एक बस अचानक असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई। बस में पलटते ही बस में सवार लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया। गनीमत रही कि सभी सवार सुरक्षित बच गए। कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है

 

जानकारी अनुसार मैनपुर विकासखंड के उरमाल और सरगीगुड़ा के बीच यह घटना घटित हुआ है

 

खरियार से झरिगांव 40 सवारी को लेकर जब जा रही थी तो

उरमाल और सरगीगुड़ा के पास असंतुलित होकर खेत में जाकर पलट गई।

सवारी के चिल्लाने का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद को दौड़े और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। सुखद संयोग की बात है कि किसी भी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी।

 

 

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!