Uncategorized

फिर लाल हुई 130 सी नेशनल हाईवे डोहल की सड़क, बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को लिया चपेट में मौके पर दोनों की मौत

फिर लाल हुई 130 सी नेशनल हाईवे डोहल की सड़क, बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को लिया चपेट में मौके पर दोनों की मौत

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

फिर लाल हुई 130 सी नेशनल हाईवे डोहल की सड़क, बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को लिया चपेट में मौके पर दोनों की मौत

 

 

 

देवभोग- नेशनल हाइवे 130 सी में देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल ग्राम के पास देवभोग से जा रही बोलेरो वाहन से मुडागांव की ओर से आ रही बाइक की सीधी टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक चालक व सवार 20मीटर दूर फेका गए।बाइक के परखच्चे उड़ गए वही बोलेरो का सामने का हिस्सा उड़ गया। इस हादसे में बाइक चालक भवनों मांझी उम्र 35 साल व बाइक चालक के पीछे बैठे दुलार मांझी उम्र 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। दोनो आपस में ममेरा भाई हैं जो निजी काम से रात्रि लगभग मुड़ागांव से देवभोग की ओर आ रहे थे। बोलेरो  ग्राम सरईपानी का है जो सराईपानी से आए मरीज को लेकर वापस लौट रही थी।हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को दिया,मौके से दोनों को अस्पताल लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार चालक को मृत घोषित कर दिया।

देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है,घटना की वजह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। सड़क चौड़ी होने के बावजूद आपस में टकराना समझ से परे है। शव को मरचुरी हेतु भेज दिया गया है। कल पीएम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंपा जायेगा।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!