
प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश
सरस्वती शिशु मंदिर माहुलकोट में श्री राम रतन मांझी ने किया ध्वजारोहण।
आज स्वतंत्रता दिवस पुरे भारत देश में गर्व के साथ मनाया जा रहा है आज के तारिक को हमारे देश अंग्रेजों के गुलामी से आजाद हुआ था उसी गौरव की याद में आज सरस्वती शिशु मंदिर माहुलकोट में बड़ी ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें चैतन्य धाम के संचालक श्रीराम रतन मांझी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया।इस बिच भाजपा मंडल देवभोग के उपाध्यक्ष श्री टंकधर नागेश स्कूल संचालक समिति के अध्यक्ष श्री अश्विन नागेश, ग्राम पंचायत माहुलकोट सरपंच के पति डिंगर नागेश, रोजगार सहायक यशवंत नागेश, कांग्रेस मंडल देवभोग के सोशल मीडिया प्रभारी आर के नागेश ,ग्राम प्रमुख श्री लक्ष्मण ध्रुपालक गण उपस्थित रहे।
Advertisment