समूह की महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल क्षेत्र में हर्बल गुलाल की बढ़ी मांग
समूह की महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल क्षेत्र में हर्बल गुलाल की बढ़ी मांग
समूह की महिलाएं बना रही हर्बल गुलाल क्षेत्र में हर्बल गुलाल की बढ़ी मांग
हरे पत्तों और फुल , सांग सब्जी से निर्मित हर्बल गुलाल
गरियाबंद जिले में रंगों के त्यौहार होली को बिहान की महिलाए इस बार और खास बना रही हैं होली के त्यौहार को प्राकृतिक रंगों से मनाने के लिए महिलाएं हर्बल गुलाल बना रही हैं ग्राम अमलीपदर के सक्रिय सुरभि महिला संकुल संगठन की महिलाएं ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत रीपा सेंटर अमलीपदर में हर्बल गुलाब का निर्माण कर आत्मनिर्भरता और स्वालंबन की मिसाल पेश कर रही हैं । समूह की महिलाएं पलस से लाल गुलाब से गुलाबी अपराजिता फूल से नीला पुदीने के पत्तों से हरा निकाल कर मक्के की सूखी डंठल से प्राप्त अरारोट पाउडर में मिलाकर प्राकृतिक गुलाल का निर्माण कर रही हैं इसमें हानिकारक रसायनिक तत्वों का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाता जिससे हर्बल गुलाल त्वचा एवं सेहत के लिए सुरक्षित रहता है संकुल संगठन यह महिला न केवल होली के त्यौहार को प्राकृतिक और सुरक्षित बना रही हैं बल्कि अपनी आजीविका को भी मजबूत कर रही हैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण महिला आत्मनिर्भरता और स्वालंबन के लिए नई कहानी लिख रही है यह पल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है महिलाओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरह के आजीविका मूलक प्रशिक्षण के से अधिक से अधिक महिला आत्मनिर्भर बन सकेगी हर्बल गुलाल की बढ़ती मांग को देखते हुए महिला अब बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बना रही है जिससे महिलाओं के लिए आजीविका का नया द्वार भी खुलेगा। ब्लाक प्रबंधन हेमंत तिर्की, क्लस्टर प्रभारी निधि साहु, पुष्पा यादव, संतोषी जगत, मुक्ता यादव, रामेश्वरी साहु, छाया नेताम, वैजयंती यादव, चितांजलि यादव, सुरभि महिला संकुल संगठन की सदस्य उपस्थित रहीं।