झरगांव के खजूर तालाब में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
झरगांव के खजूर तालाब में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
झरगांव के खजूर तालाब में स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
गरियाबंद ज़िला मैनपुर विकासखंड के ग्राम झरगांव के खजूर तालाब में स्थित शिव मंदिर में धूम धाम से मनाया गया महा शिवरात्रि पर्व मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना कर अपने सुखमय जीवन की कामना की। भक्तों ने शिवलिंग पर विधिवत रूप से जल अर्पित किए। मंदिर में दिन भर भगवान शिव के जयकारे गुंचते रहे शिव मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लगी रही महिलाओं एवं युवाओं ने लाइन में लग कर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव जी से मन्नतें मांगी इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों भी विशेष उत्साह महा शिवरात्रि को लेकर नजर आया।
मंदिर के पुजारी श्री परमेश्वर दास वैष्णव ने कहा महा शिवरात्रि पर्व पर सुबह 4बजे से ही भक्तों का आना जाना शुरू हो गया था। इस दिन भगवान शिव का उपवास रखना काफी फलदायी माना जाता है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।