Uncategorized

शिक्षक सुरेशचंद्र टांडील को ग्रामीणों ने सम्मान सहित दी विदाई स्कूली बच्चों के आंखों से छलके आंसू 

शिक्षक सुरेशचंद्र टांडील को ग्रामीणों ने सम्मान सहित दी विदाई स्कूली बच्चों के आंखों से छलके आंसू 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

शिक्षक सुरेशचंद्र टांडील को ग्रामीणों ने सम्मान सहित दी विदाई स्कूली बच्चों के आंखों से छलके आंसू

 

 

 

 

 

गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के झरगांव तेतलपारा के ग्रामीणों ने शिक्षक सुरेशचंद्र टांडील के पदोन्नति पर सोमवार को सम्मान के साथ विदाई दिया गया। ग्राम झरगांव तेतलपारा प्राथमिक शाला के पूर्व प्रधान पाठक सुरेश चंद्र टांडिल का विगत दिनों में झरगांव के प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक पद में प्रमोशन हो जाने के कारण पूर्व प्राथमिक शाला तेतलपारा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सुरेश चंद्र टांडिल जी जैसे ही गांव में आगमन हुआ पूरे गांव वाले छात्र छात्राएं गांव चौराहा पर खड़े होकर फूल माला पहना कर जोरों से स्वागत किया गया।

 

 

 

 

सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पहले चित्र पर पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात संकुल समन्वयक टेकराम साहू ने टांडिल सर के शिक्षक जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके टीचिंग कला के बारे गांव वाले को बताया कि किस तरह अल्प समय में टांडिल सर को बच्चे अपना आइडल मानते थे और स्नेह करते थे। इस विधाई सम्मान समारोह में समस्त ग्रामवासी स्कूल के समस्त शिक्षकों ने टांडिल सर के योगदान को अतुल्य बताया।

 

 

 

 

ये अवसर देखने लायक था। शिक्षक के विदाई का यह पहला असर था जहां गांव वालों और समस्त शिक्षकों एवं बच्चों के आंखों से विदाई देते समय आंसू छलक रहे थे। विदाई समारोह में उपस्थित श्री खीरलाल यादव जी ने शिक्षक सुरेशचंद्र टांडील के व्यवहार की काफी तारीफ करते हुए कहा कि हजारों में एक ही ऐसे व्यवहार शील शिक्षक मिलते है जिन्होंने 15 साल तक प्राथमिक शाला तेतलपारा में योगदान दिए आज तक किसी प्रकार का कोई भी बात ना ही पाकल से और ना ही बच्चों से सुनने को मिला है।

 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें स्कूल समन्वयक टेकराम साहू, माध्यमिक शाला झरगांव के प्राचार्य जे एल पांडे, शिक्षक गोकुलराम बघेल, गोविंद यादव, श्रीमती चंद्रकांति नागेश मैनुराम पटेल, करण पटेल, खीरलाल यादव, महेंद्र नागेश , अनूप पटेल जनपद सदस्य लक्ष्मी पटेल नागेश पटेल, माखन लाल नागेश, शंकर पटेल, नेहरू नागेश, प्रवीण चंद्र ध्रुवा, शाला समिति अध्यक्ष द्रौपती नागेश, तुलसैय नागेश, आदि ग्राम प्रमुख व पालक गण एवं छात्र छात्राएं ने नम आंखों से विदाई दिए।

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!