Uncategorized

झरिया साहू समाज ने कांन्दाडोंगर स्थित सामुदायिक भवन में किया वृक्षारोपण

झरिया साहू समाज ने कांन्दाडोंगर स्थित सामुदायिक भवन में किया वृक्षारोपण

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

झरिया साहू समाज ने कांन्दाडोंगर स्थित सामुदायिक भवन में किया वृक्षा रोपण।

 

 

 

*पवित्र चौरासी गढ़ के देवभूमि मां कुलेश्वरी खंबेश्वरी स्थित झरिया साहू समाज के सामुदायिक भवन में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति श्री देवशरण साहू जी के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सभी पदाधिकारियों ने देवशरण साहू जी को जन्म दिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित थे साहू समाज के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू प्रचारक पदनाभ साहू झरिगाव अंचल के सभापति गोविंद साहू पानाबेडा अंचल के सभापति दिवाचंद साहू पूर्व सभापति श्री तुलसी राम साहू कुम्हार समाज के अध्यक्ष वरूण चक्रधारी अयोध्या राम टांटिया वरिष्ठ समाजसेवी श्री निलाधर साहू शशिधर साहू भूतेश्वर साहू टंकधर साहू आंचलिक संपादक टेकराम साहू कोषाध्यक्ष मकरध्वज साहू लम्बोदर साहू कानूनी सलाहकार रमेश कुमार साहू आदिवासी समाज के लालसिंह नागेश वेद राम पाडे शेखरचंद साहू खिलावन साहू मेस कुमार साहू मुलचंद साहू जगमोहन साहू चैतन् साहू अरूण कुमार साहू देवानंद साहू यदु साहू प्रफुल्ल साहू प्रदीप कुमार साहू भूवेन्द्र साहू बंशीलाल साहू मुकेश साहू पुरन सिंह साहू आदि उपस्थित रहे*

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!