गणेश विसर्जन में वायरल रिद्धिमा कश्यप उरमाल शिशु मंदिर में कक्षा अरुण में 99.5 के साथ प्रथम स्थान की हासिल
गणेश विसर्जन में वायरल रिद्धिमा कश्यप उरमाल शिशु मंदिर में कक्षा अरुण में 99.5 के साथ प्रथम स्थान की हासिल
गणेश विसर्जन में वायरल रिद्धिमा कश्यप उरमाल शिशु मंदिर में कक्षा अरुण में 99.5 के साथ प्रथम स्थान की हासिल
गरियाबंद/मैनपुर विकासखंड के सर्गीगुड़ा की रहने वाली छोटी सी बच्ची रिद्धिमा कश्यप जो पिछले गणेश विसर्जन में गणेश जी की मूर्ति को गले से लगा कर फूट फूट कर रोने लगी जिसका वीडियो पूरे छत्तीसगढ़ में वायरल हुआ था आज वह छोटी बच्ची रिद्धिमा कश्यप कश्यप कक्षा अरुण में 99.5प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान हासिल की।
आज सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल का परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें कुमारी रिद्धिमा कश्यप पिता अभय कश्यप ने कक्षा अरुण में 99.5 प्रतिशत के साथ कक्षा में प्रथम स्थान आकर अपने , बड़े भैया विशाल कश्यप और अपनी बड़ी बहन दिशा कश्यप जो हमेशा कक्षा में प्रथम आते है उस सिलसिला को बरकरार रखकर अपने स्कूल और परिवार का नाम को रोशन किए हैं उक्त छात्र पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार में उत्तम है वह भक्ति भावना मैं अटूट विश्वास रखने वाली जो पिछले गणेश विसर्जन के दौरान काफी वायरल हुई थी पेशे से शिक्षक माता-पिता कि यह बिटिया अभी से पढ़ना लिखना जानकर शिक्षा के क्षेत्र में अपने परचम लहराने की तैयारी कर ली है,,,,, उक्त बिटिया को शाला परिवार और परिवार के द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।