दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार
दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार
दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार
गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झरगांव तेतलपारा में यादव पारा के नलकूप पिछले दस वर्षों से बंद पड़ा था किसी कोई ध्यान नहीं दिया जैसे ही नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर को सूचना मिली तुरंत बंद पड़े नलकूप को चालू करवाये इस पहल से स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी ।
इस भीषण गर्मी में सभी को पानी की काफी जरूरत होती है दस वर्ष से बंद पड़े नलकूप को चालू करवाना एक सकारात्मक पहल है जो स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। नव निर्वाचित सरपंच ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस समस्या का समाधान किया है। इस पहल से पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें अपने दैनिक जीवन में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दस वर्ष से बंद पड़े नलकूप चालू होने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर एवं उप सरपंच नीरो बाई महेंद्र नागेश और पंच गोवर्धन यादव पर आभार व्यक्त किया।