Uncategorized

दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार 

दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

दस साल से बंद पड़े नलकूप को नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर ने कराया चालू ग्रामीणों ने जताया आभार

 

 

 

 

गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झरगांव तेतलपारा में यादव पारा के नलकूप पिछले दस वर्षों से बंद पड़ा था किसी कोई ध्यान नहीं दिया जैसे ही नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर को सूचना मिली तुरंत बंद पड़े नलकूप को चालू करवाये इस पहल से स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी ।

 

 

 

 

 

इस भीषण गर्मी में सभी को पानी की काफी जरूरत होती है दस वर्ष से बंद पड़े नलकूप को चालू करवाना एक सकारात्मक पहल है जो स्थानीय लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। नव निर्वाचित सरपंच ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस समस्या का समाधान किया है। इस पहल से पानी की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी और उन्हें अपने दैनिक जीवन में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दस वर्ष से बंद पड़े नलकूप चालू होने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सरपंच बेलमती परासर पाथर एवं उप सरपंच नीरो बाई महेंद्र नागेश और पंच गोवर्धन यादव पर आभार व्यक्त किया।

 

 

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!