अमलीपदर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती और पुल निर्माण की मांग
अमलीपदर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती और पुल निर्माण की मांग
अमलीपदर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती और पुल निर्माण की मांग
मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर ग्राम में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। NSUI और युवा कांग्रेस के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की।
अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि परीक्षा के इस दौर में बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के भीतर सभी कनेक्शन बहाल करने और एक महीने तक किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन न काटने की मांग की।
सुखा तेल नदी पर पुल निर्माण की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सुखा तेल नदी पर पुल निर्माण न होने पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पुल के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने जल्द से जल्द पुल निर्माण शुरू करने की मांग की।
प्रमुख नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, कांग्रेस प्रवक्ता श्रवण सतपथी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज पांडे और NSUI अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल ने किया। इनके साथ उमेश डोंगरे, अल्तमस खान, देवानंद राजपूत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली कटौती रोकने और पुल निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की गई। तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।