Uncategorized

विनोबा टीम द्वारा जिला स्तर पर हुए सम्मानित शिक्षक 

विनोबा टीम द्वारा जिला स्तर पर हुए सम्मानित शिक्षक 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

विनोबा टीम द्वारा जिला स्तर पर हुए सम्मानित शिक्षक

 

शासन की महत्वपूर्ण योजना विनोबा एप्स पर हर माह शिक्षाप्रद पोस्ट डाले जाते हैं जो बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं बच्चों को सीखने सिखाने में एक मार्गदर्शन का कार्य करता है। हर माह विनोबा टीम द्वारा अच्छे कार्य करने वाले स्टार शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाता है। जिसमें कुलदीप कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांडेकेला, नीलाधर प्रधान सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला डंगियापारा।

दिनांक 10/01/2025 को जिला स्तर पर मंथ ऑफ द विनर दिसम्बर 2024 का सम्मान जिला समन्वय श्री नायक सर , जिला शिक्षा अधिकारी ए.के सारस्वत, मनोज केला,श्यामचंद्राकर जिला समन्वयक प्रोग्राम ऑफिसर विनोबा टीम शुभम कुमार पटेल सर , विल्सन थामस सर द्वारा प्रमाण पत्र ,बैग एवं स्टेशनरी सामान देकर सम्मानित किया गया। इन दोनों शिक्षकों को संकुल प्राचार्य श्री वी एल भेंसले संकुल समन्वयक श्री तुपेंद्र कुमार मिश्रा ,थान सिंह सोम ठाकुर सोनवानी ,टेक राम बघेल महेश पांडे ,मिलाप यादव जागेश्वर सोनवानी ,नंदकुमार दीवान ,दिलीप सिंहा,उमेश श्रीवास ,कमल किशोर ताम्रकार आदि शिक्षकों ने बहुत-बहुत बधाई दी।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!