Uncategorized

सड़क के टूटे पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोहसीह के ग्रामीण

सड़क के टूटे पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोहसीह के ग्रामीण

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

 

 

 

सड़क के टूटे पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोहसीह के ग्रामीण

 

 

 

 

 

मांग पूरी न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, पुल निर्माण पर अड़ा ग्रामीणों का फैसला

 

 

गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत लोहसीह में लंबे समय से सड़क के टूटे पुल के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अब प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल लग भग 50 की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और पुल निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

 

ग्रामीणों का कहना है कि पुल के टूटे होने से आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीज और किसान सभी इससे प्रभावित हो रहे हैं। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा व 24 घंटा के भीतर समस्या सुलझाने की बात कही लेकिन ग्रामीण अब ठोस कार्रवाई चाहते हैं।

 

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे।

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!