Uncategorized

जर्जर पाठशाला से स्मार्ट पाठशाला तक का सफर आदिवासी सुदूर वनांचल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत...

जर्जर पाठशाला से स्मार्ट पाठशाला तक का सफर आदिवासी सुदूर वनांचल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत...

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

जर्जर पाठशाला से स्मार्ट पाठशाला तक का सफर

आदिवासी सुदूर वनांचल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत…

 

 

 

 

मैनपुर विकासखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर आदिवासी ग्राम गोना के प्राथमिक शाला आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इसी कड़ी में बिना किसी सरकारी मदद के अब यह पाठशाला अब स्मार्ट होने जा रहा है । बुधवार को मैनपुर के स्त्रोत समन्वयक श्री नागे सर और गोना संकुल के समन्वयक श्री रसीद खान सर के कर कमलों सर स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई।इस अवसर पर मैनपुर विकासखण्ड के स्त्रोत समन्वयक श्री शिवकुमार नागे, संकुल समन्वयक श्री रसीद खान, माध्यमिक शाला गोना प्रधान पाठक श्री सूरज पात्र, पेश्वर यादव ,प्राथमिक शाला गोना के प्रधान पाठक मानसिंग नागेश , आलोक शर्मा, कोमल जगत ,एवं पालक समिति के अध्यक्ष सुधीर मरकाम , उपाध्यक्ष बिसाहू राम, सुंदर लाल , धनसाय, ईश्वर , तुलाराम, द्वारिका , अहिल्या बाई , परमिला बाई ,टिकेश्वरी, कैना बाई अन्य उपस्थित रहे। यहाँ के शिक्षक श्री आलोक शर्मा सर के प्रयासों से यह सम्भव हो सका है। उन्होंने ग्राम वासियों की सभा बुलाकर उन्हे समझाया की आज का यह 21वी सदी के भारत मे डिज़िटलाइजेशन का बहुत बड़ा योगदान है और बच्चों के पढ़ाई में भी इसे लागू करना बहुत ही आवश्यक है जिससे बच्चों के शिक्षण कार्य मे प्रगति होगी। उनकी यह बात ग्राम वासियों को समझ आयी और ग्राम वासियों और पालक समिति ने आपस मे पैसे एकत्र किया और इसमें संस्था के शिक्षक आलोक शर्मा सर ने भी अपने वेतन के कुछ अंश दान किया और इससे प्रोजेक्टर खरीदा । जिससे अब प्राथमिक शाला गोना में स्मार्ट क्लास शुरू हो रहा है।

 

 

 

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!