झरगांव तेतलपारा में महालक्ष्मी पूजन पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
झरगांव तेतलपारा में महालक्ष्मी पूजन पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
झरगांव तेतलपारा में महालक्ष्मी पूजन पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
मैनपुर विकासखंड के झरगांव तेतलपारा में तीन दिवसीय महालक्ष्मी पूजा को लेकर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे भारी संख्या में कुमारी कन्या एवं महिलाएं शामिल हुई।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे व भजनों से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा पूजा स्थल से निकल कर विश्व शांति शनि शक्ति पीठ होते हुए खजूर तालाब पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा गया उसके पश्चात गांव में भ्रमण करते हुए पुनः पूजा स्थल पहुंचा जहां कलश स्थापित किया गया। जहां मुख्य अतिथि सत्यवान सिंह के कर कमलों से पिता काट कर कलश यात्रा संपन्न किया गया। इस महा लक्ष्मी पूजा के कर्ता श्रीमति निरो बाई नागेश श्री महेंद्र नागेश जी है पूजारी श्री दुर्गाकांत दास है एवं समस्त ग्रामवासी की सहयोग से इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है।