Uncategorized

देवभोग तहसील के सेनमूड़ा गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध अलेक्जेंडराइड खदान के आसपास के भूखंडों में फिर से अवैध खुदाई हुआ शुरू 

देवभोग तहसील के सेनमूड़ा गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध अलेक्जेंडराइड खदान के आसपास के भूखंडों में फिर से अवैध खुदाई हुआ शुरू 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

देवभोग तहसील के सेनमूड़ा गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध अलेक्जेंडराइड खदान के आसपास के भूखंडों में फिर से अवैध खुदाई हुआ शुरू

 

 

 

गरियाबंद में अब देवभोग तहसील के सेनमूड़ा गांव में स्थित विश्व प्रसिद्ध अलेक्जेंडराइड खदान के आसपास के भूखंडों में फिर से अवैध खुदाई शुरू हो गई है।सूचना मिलने पर तहसीलदार चितेश देवांगन मौके पर पहुंचे तो उन्हें ताजा खुदाई के कई प्रमाण मिले है।खनन करने वालों ने चोरी छुपे खुदाई कर सुरंग बना दिए है।उसे दोबारा मिट्टी पाट कर खनन को छुपाने पुआल भी ढका गया है।

दरअसल 1987 में सहदेव नेताम की जमीन पर किस्मती अलेक्स मिलने की पुष्टि हुई थी। सहदेव के 12 डिसमिल जमीन की तार से घेर दिया गया।1990 में अविभाजित एमपी के माइनिंग कार्पोरेशन ने खदान पर कब्जा कर लिया।1995 तक पूर्वेक्षण के नाम पर जमकर खुदाई भी हुई।90 की दशक में अवैध खनन जारी रहा।छग सरकार बनते ही खदान की सुरक्षा में सशस्त्र जवान लगाए गए,लेकिन 2010 में हटा दिया गया।जिसके बाद आस पास की जमीन में रुक रुक कर अवैध खुदाई जारी रहा।पायली खंड के हिरा खदान के साथ एलेक्स खदान का मामला भी हाईकोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है।

 

 

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!