ग्राम पंचायत बजाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ग्राम पंचायत बजाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ग्राम पंचायत बजाड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बजाड़ी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें सरपंच यशोदा बाई नेताम, उप सरपंच नरमल नागेश, सचिव जलंधर यादव , सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गूंजा और सभी ने देश की आजादी और विकास के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य, स्कूली बच्चे, और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सरपंच यशोदा बाई नेताम चौधरी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को एकता, स्वच्छता और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।