जुगाड़ में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हेलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत ।
जुगाड़ में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हेलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत ।
जुगाड़ में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, हेलमेट पहनने के बावजूद युवक की मौत ।
अपने घर चमकाने के लिए ले जा रहा बिरला व्हाइट बना मौत का काल । छाया जिंदगी में अंधेरा । हेलमेट भी नहीं बचा सकी जान ।
गरियाबंद ज़िले के जुगाड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जुगाड़ गांव के पास दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हैरानी की बात यह है कि मृतक ने हेलमेट पहन रखा था, फिर भी टक्कर इतनी भीषण थी कि वह उसकी जान नहीं बचा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक देव सागर (निवासी — उदंती) अपने घर की पुताई के लिए ‘बिरला वाइट’ लेकर जा रहा था। बताया जाता है कि वह अपने घर को त्योहार से पहले ‘चका-चांद’ करने की तैयारी में था। इसी दौरान सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर की ताक़त इतनी ज़्यादा थी कि उसके हाथ से ‘बिरला वाइट’ की थैली उछलकर सड़क पर बिखर गई, और वही सफ़ेदी उसकी मौत के मंजर की गवाह बन गई।
चश्मदीदों का कहना है कि टक्कर के समय देव सागर ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन सिर पर जोरदार चोट लगने और शरीर में गंभीर चोटों के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह हादसा सड़क सुरक्षा और रफ़्तार पर नियंत्रण की अनदेखी के गंभीर नतीजों को एक बार फिर उजागर करता है।
दूसरा बाइक सवार मैनपुर निवासी बताया जा रहा है, जो इस टक्कर में बुरी तरह घायल हो गया है। उसकी हालत नाज़ुक है और उसे 108 एंबुलेंस की मदद से मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने बताया कि इस सड़क पर तेज़ रफ़्तार और ओवरटेकिंग की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने, चौड़ाई को बढ़ाने और यातायात नियंत्रण के कड़े इंतज़ाम करने की मांग की है।
जुगाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों बाइकों की तेज़ रफ़्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
घर को सजाने-संवारने की तैयारी में निकला युवक खुद जिंदगी से ही बेगाना हो गया। ‘बिरला वाइट’ लेकर घर लौटने का उसका सपना, सड़क पर बिखरी सफ़ेदी में हमेशा के लिए घुल गया। यह हादसा इस बात की सख्त याद दिलाता है कि सड़क पर सावधानी, गति नियंत्रण और यातायात नियमों का पालन न करना, पलक झपकते ही जिंदगी छीन सकता है — चाहे आपके सिर पर हेलमेट ही क्यों न हो ।