पालक-शिक्षक बैठक में छात्राओं की पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई
पालक-शिक्षक बैठक में छात्राओं की पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई
पालक-शिक्षक बैठक में छात्राओं की पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई
गरियाबंद/मैनपुर आदिवासी अंचल के पाठशाला गोना में सम्पन्न हुआ मेगा पालक बालक-शिक्षक बैठक और न्यौता भोज का आयोजन हुआ। बैठक में छात्राओं की पढ़ाई, शिक्षा व्यवस्था और सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई। पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद बेहतर हुआ। बैठक का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के भविष्य की संभावनाओं को समझना और पालकों को विद्यालय की योजनाओं की जानकारी देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से की। शाला समिति अध्यक्ष ने डिजिटल लाइब्रेरी और छात्राओं को घर जैसा सुरक्षित माहौल देने की जानकारी दी। छात्राओं ने योग, विज्ञान प्रदर्शन, खेल गतिविधियां और फीडबैक स्पोर्ट्स जैसे नवाचार प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने पालकों से सुझाव मांगे। इन पर चर्चा कर सहमति बनी। शाला प्रबंधन समिति, पालक प्रतिनिधि, शिक्षक और छात्राओं की भागीदारी से बैठक सफल रही। बैठक के बाद छात्राओं ने न्यौता भोज तैयार किया। पालकों ने विद्यालय की व्यवस्थाओं की सराहना की। कहा, इस तरह की पहल बच्चों की शिक्षा और व्यवहारिक विकास में मददगार साबित होंगी। इस कार्यक्रम में सुरज पात्र प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोना, मानसिंह नागेश प्रधान पाठक प्राथमिक शाला गोना, पेश्वर यादव शिक्षक, आलोक शर्मा शिक्षक।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष माध्यमिक शाला गोना गोपाल मरकाम ,सुधीर मरकाम अध्यक्ष प्राथमिक शाला गोना एवं अन्य ग्राम वासी