ग्राम पंचायत झरगांव में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ग्राम पंचायत झरगांव में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
ग्राम पंचायत झरगांव में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
गरियाबंद जिले मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झरगांव में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस । ग्राम पंचायत सरपंच बेलमती परासर पाथर उप सरपंच नीरो बाई महेंद्र नागेश रोजगार सहायक खिलन नायक की मौजूदगी में पंचायत परिसर में वृक्षा रोपण किया गया इस दौरान सरपंच बेलमती पाथर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावण संरक्षण जरूरी है वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही हैं।
स्वच्छ वायु स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता है। इस दौरान सरपंच बेलमती पाथर, परासर पाथर, रोजगार सहायक खिलन नायक, उपसरपंज पति महेंद्र नागेश, वार्ड पंच रामानुज नेताम , लक्ष्मण नायक आवास मित्र भुवेंद्र पटेल, ग्राम पटेल घनश्याम पाथर, ग्राम वासी हेमचंद चक्रधारी, छविलाल नेताम, होली नागेश हृदयानंद नागेश उपस्थित रहे।