पीएम जनमन के तहत ग्राम भिरालाट के सड़कपारा हुआ बिजली से रौशन
बच्चों को पढ़ने-लिखने में मिल रही रौशनी
पीएम जनमन के तहत ग्राम भिरालाट के सड़कपारा हुआ बिजली से रौशन
बच्चों को पढ़ने-लिखने में मिल रही रौशनी
गरियाबंद 27 दिसंबर 2024/गरियाबंद विकासखंड के वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत जोबा के आश्रित ग्राम भिरालाट के सड़कपारा में 10 सितंबर 2024 को परम्परागत तरीके से बिजली पहुँचाई गई। लंबे इंतजार के बाद ग्राम भिरालाट के सड़कपारा में बिजली से रौशन होने पर लोगों में खुशी और आपार उत्साह का माहौल है। सड़कपारा के निवासी आज के परिवेश में अति-आवश्यक सुविधाओं में से एक बिजली को पाकर बहुत ही हर्षित हैं। वहॉं के लोगों द्वारा पूर्व से ही विद्युतीकरण कराने की मांग की जाती रही थी। अब उनकी मांग पूरी होने पर पारा वासियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन और विद्युत वितरण कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते है। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य के तहत ग्राम भिरालाट के सड़कपारा का सर्वे कार्य कराकर विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। भिरालाट सड़कपारा में 1 नग 25 केव्हीए ट्रांसफार्मर
स्थापित कर 0.03 किमी. 11 केव्ही लाईन व 0.88 किमी. एलटी केव्ही लाईन विस्तार करते हुये 15 नग घरेलू कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किये गये है। सड़कपारा के ग्रामीणजनों को अब काफी राहत मिलेगी। क्योंकि उन्हें रात में जंगली जानवरों, सांप-बिच्छुओं का डर लगा रहता था। खासकर बरसात में सांप-बिच्छू का डर ज्यादा सताता था। ग्रामीणजनों का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन ने हमें बहुत बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब बिजली की पर्याप्त रौशनी होने से उन्हें दैनिक कार्यों में काफी सुविधा मिल रही है। साथ ही बच्चों को पढ़ने-लिखने में सहायता मिल रही है। बिजली जैसी मुख्य मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति होने से उन्हें आर्थिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहूलियत प्राप्त होगी।