Uncategorized

शासकीय महाविद्यालय छुरा में अतिथि प्राध्यापक द्वारा छात्राओं से अनैतिक व्यवहार को लेकर अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन

शासकीय महाविद्यालय छुरा में अतिथि प्राध्यापक द्वारा छात्राओं से अनैतिक व्यवहार को लेकर अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

शासकीय महाविद्यालय छुरा में अतिथि प्राध्यापक द्वारा छात्राओं से अनैतिक व्यवहार को लेकर अभाविप ने किया विरोध प्रदर्शन

 

 

 

छुरा:- गरियाबंद जिला जहां लगातार छात्राओं से अनैतिक बातें तथा व्यवहार का लगातार मामला वनांचल के परिसरों से निकल कर सामने आ रहा है पूर्व में मैनपुर के विद्यालय में छात्राओं से अनैतिक बातों को लेकर अभाविप ने छात्रों सहित आंदोलन किया जिससे दोषी शिक्षक को बर्खास्त किया गया था इसी दौरान छुरा से भी एक बड़ा मामला सामने आया जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा महाविद्यालय परिसर में रसायन शास्त्र के अतिथि प्राध्यापक के छात्राओं से अनैतिक व्यवहार पर उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया । एबीवीपी सेवार्थ विद्यार्थी प्रदेश सह संयोजक भिषेक पांडेय के बताया कि शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में लंबे समय से विद्यार्थियों की शिकायतें आ रही थी कि नव पदस्थ रसायन शास्त्र के अतिथि प्राध्यापक के द्वारा अशोभनीय बातें करना उन्हें गंदे मैसेज भेजना तथा उनकी पढ़ाई से भी विद्यार्थी असंतुष्ट थे उक्त विषय पर अभाविप ने महाविद्यालय का घेराव किया तथा श्री सुभाष चक्रधारी को बर्खास्त करने की मांग कि उक्त मौके पर महाविद्यालय के शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थी परिषद का समर्थन करते हुए कहां कि यह समस्या काफी समय से महाविद्यालय में व्याप्त है, जिस पर प्राचार्य द्वारा भी आश्वासन दिया गया अतिथि प्राध्यापक सुभाष चक्रधारी को शीघ्र बर्खास्त किया जाएगा जिस पर अभाविप ने 7 दिवस का समय देते हुए विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया । नगर मंत्री राहुल सिन्हा ने कहा कि विद्या के मंदिर कहें जाने वाले परिसर में जहां पालक निश्चिंत होकर शिक्षक के भरोसे विद्यार्थियों को भेजते है परंतु महाविद्यालय में शिक्षक ही आज राक्षस का रूप धारण किए नजर आते है जब जब विद्यार्थियों के साथ अनुचित हुआ है, तब तब विद्यार्थी परिषद ने छात्रहित में आवाज उठायी है और आगे भी उठाएगा । उक्त मौके पर क्षितिज नारायण तिवारी, रोशन शर्मा, शारदा सेन, कुणाल देवांगन, मोहनीश, ओमप्रकाश, सोनू, शुभम निषाद यामिनी सिन्हा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें ।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!