Uncategorized

बिजली तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाइनें हो रही है बार बार बंद

बिजली तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाइनें हो रही है बार बार बंद

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

बिजली तार के नीचे धान मिंजाई होने से लाइनें हो रही है बार बार बंद

गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्रों कृषकों द्वारा धान की मिंजाई का कार्य फीलहाल जोरों से चल रही है यह कार्य थ्रेसर, हार्वेस्टर आदि मशीनों के जरिए किया जा रहा है जो कि विद्युत लाइनों के नीचे किया जाता है। जिसका पैरा मशीन की हवा से उपर उड़कर विद्युत लाइनों में उलझ जा रहा है। जिससे बार बार विद्युत लाइनें बंद हो रही हैं। इसके कारण दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में धान मिंजाई का कार्य लाईन के नीचे अथवा समीप यह कार्य नहीं किया जाना चाहिए। बिजली विभाग गोहरापदर ने किसानों से अपील की है कि विद्युत लाईन के नीचे मशीनों से धान की मिंजाई न करें ताकि ताकि बिजली की सतत् आपूर्ति बनी रहे और किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो।

उन्होंने बताया कि बिजली लाईन में जो पैरा फंसे रहता है। रात में ठंड के कारण वातावरण से नमी को सोख लेता है और लाईन बंद हो जाता है। रात में बार बार बिजली गोल होने का फिलहाल यह प्रमुख कारण है ।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!