आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली दो साल के बच्ची का गजब का टैलेंट, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली दो साल के बच्ची का गजब का टैलेंट, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली दो साल के बच्ची का गजब का टैलेंट, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
गरियाबंद भारत में वैसे तो टैलेंट की कमी नहीं है, कभी- कभी ऐसे लोगों की उम्र और कद देखकर उनके टैलेंट पर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही छत्तीसगढ़ की एक मासूम टैलेंटेड बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्ची आंगनबाड़ी में पढ़ती है, वीडियो में बच्ची की नॉलेज देख लोग हैरान हैं. वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
यह टैलेंटेड बच्ची छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिला छुरा विकासखंड के कुटेना गांव की रहने वाली है, बच्ची का नाम टिवंकल निषाद पिता का नाम आनंद निषाद और माता खुशी निषाद है गावं के ही आंगनबाड़ी में पढ़ती है जहां 30 बच्चे पड़ते हैं।
*मासूमियत से बच्ची ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है*
आंगनबाड़ी में बच्ची से कार्यकर्ता रीना साहू ने सवाल करते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में बच्ची से जब उसका नाम, माता पिता के नाम के साथ गांव, सरंपच का नाम पूछा गया, तो उसने इसका सही उत्तर बहुत ही आत्मविश्वास के साथ दिया. वहीं जब बच्ची से पूछा गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं तो उसने बड़ी मासूमियत से इसका उत्तर देते हुए कहा विष्णु देव साय है
*वायरल वीडियो में बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम भी बहुत सटीकता से बताया।*
बच्ची की सामान्य ज्ञान की जानकारी देख कर सोशल मीडिया यूजर खूब तारीफ़ कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में वायरल हो रही है।