पूर्व संसदीय सचिव ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
पूर्व संसदीय सचिव ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
पूर्व संसदीय सचिव ने स्कूली छात्रों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
गरियाबंद मैनपुर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने अपने जन्म दिन को स्कूली छात्रों के साथ उत्साह पूर्व मनाए। पूर्व संसदीय सचिव जी ने सर्वप्रथम नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में छात्रों के साथ केक काटा उसके पश्चात शासकीय माध्यमिक विद्यालय झरगांव में छात्रों के साथ केक काटकर उत्साह पूर्व अपने जन्मदिन मनाए । मांझी जी अपने जन्मदिन पर सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया।
मांझी जी ने अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया और आने वाले परीक्षा में किस तरह तैयारी करनी है और किस प्रकार शिक्षा का जीवन में महत्व है इसके बारे में विस्तार से समझाया। इस बीच शासकीय माध्यमिक विद्यालय झरगांव के प्राचार्य अभय कश्यप ने मांझी जी को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया। और बताया कि शासन द्वारा हमें छोटी-छोटी कार्यक्रम आयोजन के लिए दिशा निर्देश देते हैं और न्योता भोजन के लिए समाज के सभी वर्ग को अपने जन्मोत्सव या अन्य कार्यक्रम यदि स्कूल के बच्चों के साथ मानते हैं तो निश्चित रूप से शाला और पालकों के मध्य एक सुंदर संबंध बना रहेगा। इस कड़ी पर महाविद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय के सभी स्टाफ ने मांझी जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मांझी जी के साथ भाजपा कार्यकर्ता पुनीत राम सिंन्हा जिला महामंत्री भाजपा गरियाबंद श्री खगेश्वर नायक लंबोदर साहू जय सिंह ठाकुर चरण सिंह मांझी भोजराज सिंह नवल किशोर मांझी , राजेंद यादव एवं नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर टी एस सोनवानी सभी स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राएं की उपस्थिति में जन्मदिन मनाया गया ।एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव से शाला समिति अध्यक्ष नौकेचंद दास, रामानुज नेताम, देवानंद पाथर, तुलसी राम पाथर,डॉक्टर मानिकपूरी प्राचार्य अभय कश्यप संकुल समन्वयक टेकराम साहू, हेमंत प्रकाश साहू, कुमुदिनी साहू, जयलाल पांडे, एवं समस्त स्कूल स्टॉप उपस्थित रहे।