टॉप न्यूज़

धौराकोट पंचायत भ्रष्टाचार के शिकार, सरपंच सचिव पर करोड़ों के आरोप।

धौराकोट पंचायत भ्रष्टाचार के शिकार,सरपंच सचिव पर करोड़ों के आरोप।

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

गरियाबंद जिले के देवभोग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धौराकोट के ग्रामीणों ने पंचायत सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पर करोड़ों की घोटाले के आरोप में जनपद पंचायत, एसडीएम कार्यालय देवभोग एवं जिला गरियाबंद जन दर्शन में शिकायत किया जाता है

 

ग्रामीणों के शिकायत के बाद जांच टीम द्वारा ग्राम पंचायत धौरा कोट पहुंचता है परंतु दोनों पक्षों से आपसी हो हल्ला होने के कारण जांच में पूर्णता नहीं हो पाया था जांच टीम को वापस लोटना पड़ा था ग्रामीणों द्वारा 13 बिंदु में शिकायत क्या है

जिसकी जांच हेतु गरियाबंद से जिला कलेक्टर गरियाबंद के निर्देश पर पुनः जांच टीम धौराकोट ग्राम पंचायत पहुंचा एवं स्थल निरीक्षण कर जांच किया गया

क्षैत्र नागेश ने देवभोग न्यूज़ एक्सप्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि जांच टीम द्वारा कहां गया है कि दस्तावेज की अवलोकन किया जाएगा

2015 से 2014 तक ओंकार लाल सिंह सरपंच है एवं वरुण माझी सचिव है सरपंच के नाते शिवम है शिवम हार्डवेयर दुकान 2015 से 2024 तक छठ गिट्टी सी में सप्लायर करता है आज तक टाल पत्र नहीं रखा है पंडाल के हिसाब से देखा है जो उसकी जांच हो

शौचालय की राशि को शिवम टेंडर्स के खाते में जमा किया गया और ₹60000 निकासी किया गया है जबकि शौचालय अभी तक निर्माण नहीं हुआ है उसकी जांच हो

जिस में उप स्वास्थ्य केंद्र के मरमत एवं 20 लाख से निर्मित पुलीया में दरारें पड़ते पाया गया है जिससे लीपापोती करने हेतु उपर से सिमटे के घोल डाला गया है

धौराकोट उप स्वास्थ्य केंद्र की रिपेयरिंग कार्य में ₹700000 का गमन करने का आरोप किया गया है जो उपसरपंच द्वारा ठेका में लिया गया था आज भी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है

धौराकोट से चना भाटा मार्ग में 16 लाख रुपया का पुल निर्माण किया गया है जिसमें शिवम इंटरप्रेस कि बिल लगाकर राशि अपहरण किया गया है पुलिया निर्माण 2023 में किया गया है जो घटिया मटेरियल का उपयोग कर निर्माण किया गया है जो जर्जर होकर दरारें होने लगी है

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा कार्य को ठेका में दे दिया जाता है जबकि ग्रामीणों को 50 दिन की रोजगार भी नहीं मिल पाता और सहायक सचिव द्वारा फर्जीवाड़ा कर पैसे को अपहरण कर लिया जाता हैं इसकी मास्टर रोल जांच की जाए

ग्रामीणों ने 14 वित्त 15 वित्त की राशि की खपत की सूची पेश करने की मांग भी किया गया है

ग्राम पंचायत धौरा कोट के सरपंच सचिव पर राशन कार्ड वितरण करने में प्रत्येक राशनकार्ड धारकों से 200 से लेकर 400 तक का राशि वसूली करने का आरोप भी लगाया गया है जबकि शासन द्वारा हित ग्राहियों को निशुल्क राशन कार्ड बनाने एवं वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!