सेवानिवृत्त पंचायत सचिव श्री कैलाश यादव को ग्राम पंचायत मदांगमुड़ा के जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों के द्वारा हर्षोलाश के साथ दी विदाई
ब्लाक रिपोर्टर जोहरमल प्रधान

सेवानिवृत्त पंचायत सचिव श्री कैलाश यादव को ग्राम पंचायत मदांगमुड़ा के जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों के द्वारा हर्षोलाश के साथ दी विदाई
मैनपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मदांगमुड़ा के पंचायत सचिव कैलाश यादव की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।साथ ही आस पास ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सेवानिवृत सचिव कैलाश यादव ने ग्राम पंचायत मंडागमुंडा में 14 साल तक सेवा दिए इस अवसर पर विदाई समारोह में उपस्थिति ग्रामीण जनो ने कहा की सचिव केलाश यादव ने सरकार की हर जनकल्याणकारी योजना को गांव के अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए
कैलाश यादव वर्तमान में मदांगमुड़ा पंचायत सचिव पद पर पदस्थ थे।मैनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आती है। विदाई समारोह में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भूलेंद्री ध्रुवा सचिव रूपेंद्र यादव पूर्व सरपंच खगेश्वर नागेश रोजगार सहायक चंचल दुर्गा आवास मित्र घासी राम मांझी ग्राम पंचायत कोटवार दुर्योधन बघेल ग्राम पंचायत झाकर धरम सिंह कपिल गांव के वरिष्ठ नागरिक खमारी लाल दुर्गा सिरधर पटेल देवनारायण सोनवानी ग्राम पंचायत मदांगमुड़ा के समस्त पंचगढ़ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव कैलाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं शासन की सेवा से भले ही निवृत्त हुआ हूं लेकिन अपने कर्तव्य का जीवन पर्यंत निर्वहन करता रहूंगा और जनता की सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा।