झरगांव तेतलपारा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
झरगांव तेतलपारा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
झरगांव तेतलपारा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के झरगांव तेतलपारा में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी जन्माष्टमी की धूम रही। हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर झरगांव तेतलपारा में विशेष कर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। कृष्ण और राधा बनकर सबका ध्यान खींचा। कृष्ण और राधा बने युवाओं ने काफी मस्ती की। दहीहंडी कार्यक्रम अगले दिन रविवार को भी जमकर लुत्फ उठाया। विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर तेतलपारा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा अर्चना से माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं संकृतन मंडली के साथ नगर भ्रमण का भी आयोजन हुआ।
बता दें कि मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झरगांव तेतलपारा में भव्य नगर भ्रमण निकाली गई उसके पश्चात गोविंदाओ के द्वारा मटकी फोड़ने से पूरे गांव कृष्णमई हों गया वहीं राधा कृष्ण चौक पर लगाई दही हंडी को फोड़ा गया ।