Uncategorized

झरगांव में पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

झरगांव में पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

झरगांव में पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

 

 

 

 

गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के झरगांव में सावन के समापन में कांवरिया संघ ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर महाजलविषेक का आयोजन किया गया । समापन के अवसर पर भव्य पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवलिंग विसर्जन यात्रा का कई स्थानों पर आरती उतारकर स्वागत किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान से पूरा गांव धर्ममयी हो गई।

 

शनिवार को आचार्य नौकेचंद दास के निर्देशन में भगवान भोलेनाथ के नित्यमय अभिषेक-पूजन की क्रियायें सम्पन्न हुई। तदोपरात भगवान की संगीतमयी आरती उतारी गई। सूर्योदय की बेला में भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग को बड़े पात्र पर सजाया गया। भगवान शिव का भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु थिरकते हुये चल रहे थे।

 

विसर्जन यात्रा में शामिल महिलायें मंगलमयी धार्मिक भजन कीर्तन करते हुई चल रहीं थी। शिवलिंग विसर्जन यात्रा बजरंग चौक बाजार पारा से शुरू होकर गांव मुख्य मार्ग के किनारे स्थित खजूर तालाब पहुँची। जहां विसर्जन किये गये। विसर्जन के मौके पर श्रद्धालुओं ने उन्हे भावनात्मक विदाई दी।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!