ग्राम पंचायत चिचिया में जनप्रतिनिधियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
ब्लाक रिपोर्टर जोहरमल प्रधान कि रिपोर्ट

ग्राम पंचायत चिचिया में जनप्रतिनिधियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
गरियाबंद:गरियाबंद जिला के देवभोग ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरपंच श्री मति फोटो ध्रुव उपसरपंच श्री मति पार्वती प्रधान एवं सभी पंच गणों समेत अन्य ग्रामीणों ने भी साफ सफाई की। इसमें गांव के सार्वजनिक स्थानों में सफाई करने के साथ ही गांव के ग्रामीणों को गली मोहल्ले में भी सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम को सफल बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री मति फोटो ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायत की मदद सभी ग्रामीणों को आपस में मिलकर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही छोटी छोटी समस्याओं का मिल बैठ कर आपसी सहयोग से समाधान करना चाहिए। इससे ग्रामीणों के बीच भाई चारे का भावना का विकास होगा।जिससे गांव में एकजुटता भी आएगी। सरपंच श्री मति फोटो ध्रुव ने ग्रामीणों को अपने आस पास साफ सुथरा रख कर गांव को स्वच्छ बनाए रखने में मदद का आह्वान किया उन्होंने लोगों को केवल शासकीय संस्थाओं पर निर्भर रहने की बजाय गांव के गली मोहल्ले सड़क नाली सफाई स्वयं करने के साथ ही औरों को भी प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांव की पहचान उसमें रहने वाले सभी लोगों से जाना जाता है।यदि गांव साफ सुथरा रहेगा तो
इससे गांव के लोगों के छवि भी अच्छी बनेगी।इसे ध्यान में रखते हुए इस महती अभियान में सभी को भागीदारी निभाना चाहिए।
मुख्य रूप से इस स्वच्छ अभियान में उपस्थिति रहे ग्राम पंचायत चिचिया सरपंच श्री मति फोटो ध्रुव उपसरपंच श्री मति पार्वती प्रधान पंच हरेश प्रधान कीर्तन ध्रुव टीकम यादव उपेन्द्र यादव मोहरमनि मांझी नवली सोम रुक्मणि ध्रुव पद मनी ध्रुव नीर मति सोरी प्रेमशिला यादव शेष मल ध्रुव तिलके बाई ध्रुव एवं ग्रामीण मौजूद रहे।