Uncategorized

मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर में समाधान शिविर 20 गांवों के लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण;

मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर में समाधान शिविर 20 गांवों के लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण; 

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर में समाधान शिविर 20 गांवों के लोगों की समस्याओं का होगा निराकरण;

गरियाबंद जिले में सुशासन तिहार के तहत रविवार को गोहरापदर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गोहरापदर समेत उरमाल, मटिया, सर्गीगुड़ा, केकराजोर, कांडेकेला, छेलडोंगरी, धरनीधोड़ा, बुर्जाबहाल, सालेभाठा, झरगांव, तेतलखुटी, मुजबहाल, बजाड़ी , गुड़भेली, गुर्जीभाटा , मदांगमुड़ा, डोर्रा , सिहारलठी, भरवामुड़ा के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों का निराकरण किया। विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। एवं अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया

पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान से खुश होकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार को धन्यवाद दिया।

गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम

 

महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिशुओं का अन्नप्राशन और गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया। स्वास्थ्य विभाग ने रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच की। जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं।सुशासन तिहार के तहत जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रशासनिक अमला पूरी तत्परता से नागरिकों की शिकायतों और मांगों का निराकरण कर रहा है।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!