Uncategorized
नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग बाल बाल बच्चे कार सवार
नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग बाल बाल बच्चे कार सवार
प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश
- नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग बाल बाल बच्चे कार सवार
गरियाबंद से देवभोग की ओर शादी समारोह में शामिल होने जा रही कार पेड़ से टकराने के बाद अचानक आग का गोला बन गया
यह हादसा इंदागाव और बुड़घेलटप्पा के बीच हुआ
बाल बाल बच्चे कार सवार तीन लोग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कर गरियाबंद की ओर से देवभोग जा रही थी तभी अनबैलेंस होने के बाद पेड़ से टकरा गई और अचानक उसमें धुआं निकलने लगा कुछ ही पलों में कर से आग की ऊंची ऊंची लपेट उठने लगी इस बीच यात्रियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर निकाल कर जान बचाई देखते ही देखते कर पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।
हादसे में दो युवक का पैर टूटने की जानकारी सामने आ रही है तीनों युवकों को इलाज के लिए मैनपुर लिया गया है
Advertisment