Uncategorized

ग्राम पंचायत करकरा के तालाब किनारे पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश...

ग्राम पंचायत करकरा के तालाब किनारे पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश...

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

 

ग्राम पंचायत करकरा के तालाब किनारे पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश…

 

 

 

गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत
करकरा से एक मामला निकलकर सामने आया है, जहां एक युवक की तालाब के किनारे पेड़ पर लटकती लाश मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार होली का त्योहार मनाने युवक लेखु यादव अपने गृह ग्राम आया था, 24 वर्ष का युवक लेखु पेशे से ट्रक ड्राइवर था, जो की रायपुर में रहता था और वहीं वह ट्रक चालक का काम करता था, होली के पहले दिन हाइवा में लेखु अपने घर बनाने के लिए गिट्टी लेकर अपने गांव आया था, होली के बाद अचानक उसका गायब हो जाना किसी को समझ ही नहीं आया, अचानक 4 दिन बाद एक तालाब के किनारे पेड़ पर लटकती उसके शव को देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए, गांव वालों का कहना है कि लेखु मेहनती और अपने परिवार के प्रति काफी जिम्मेदार युवक था, ऐसे में लेखु के मौत से पूरा गांव समझ नहीं पा रहे की यह घटना कैसे और क्यों घटित हुई है।

हालांकि इस मामले की जांच छुरा थाना पुलिस कर रही है और घटना स्थल से शव को छुरा मर्चुरी पोस्ट माडम के लिए भेज दिया गया है ।

 

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!