मैनपुर ब्लॉक के सहकारी समितियों के धान और डीजल की ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हेराफेरी का हुआ पर्दाफाश!
मैनपुर ब्लॉक के सहकारी समितियों के धान और डीजल की ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हेराफेरी का हुआ पर्दाफाश!
मैनपुर ब्लॉक के सहकारी समितियों के धान और डीजल की ट्रक ड्राइवरों के द्वारा हेराफेरी का हुआ पर्दाफाश!
गरियाबंद/ट्रक ड्राइवर और ढाबा मालिक की मिलीभगत से हुआ बड़ा घोटाला।
ड्राइवर और ढाबा मालिक की मिलीभगत से हुआ बड़ा घोटाला।
सहकारी समिति से धान उठाकर बीच रास्ते में ढाबा में धान बोरी और ट्रक का डीजल बेचने का खेल का हुआ उजागर ।
इसी तरह सालों से ट्रक ड्राइवर के द्वारा धान मिलर्स को लगा रहे थे चुना ।
ऐसे ही खेल के चलते मिलर्सन का धान में आ रही थी कमी ।
धान के कमी के लिए कई बार मिलर्स के द्वारा किया गया है हड़ताल ।
ट्रक ड्राइवर के द्वारा ,इसी तरह का हेर फेर का पहली बार हुआ है खुलासा ।
सहकारी समिति का स्टांप और सीरियल नंबर लगा हुआ धान बोरी जो कि , गोहरापदर का 10 व अमलीपदर का 5 पैकेट धान बोरी बरामद किया गया है और उसे कोयबा सहकारी समिति के सुपुर्द किया गया है ।
मैनपुर की एएफओ कुसुम लता ने की छापेमारी, 14 बोरी धान जब्त।
साथ में 25 लीटर डीजल भी ढाबा से बरामद किया गया ।
ट्रक ड्राइवरो के द्वारा सालों से चल रहा था डीजल और धान बेचने का खेल।
पार्किंग और डंपिंग के लिए ढाबा मालिक ने किए थे विशेष इंतजाम।
मामले की जांच जारी, अन्य दोषियों की तलाश तेज।