Uncategorized
अमलीपदर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
अमलीपदर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश
अमलीपदर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर
दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
अमलीपदर के ध्रुबापारा मै दो बाइकों के बीच हुई आमने सामने की जोरदार टक्कर
दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक चालक का हाथ टूट गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट के कारण हुआ है बेहोश ।
एक बाइक चालक उड़ीसा ध्रुबापारा का लक्की नागेश तो दूसरे कोकड़ी माल के कुशल नेताम
बार-बार फोन करने के बाद भी 108 एम्बुलेंस फोन तक रिसीव नहीं की ।
मानवता दिखाते हुए पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया।
सड़क सुरक्षा माह का अनदेखी । सड़क सुरक्षा मा का जोर-शोर से पुलिस कर रहा है प्रचार ।
नशे और बिना हेलमेट बाइक चलाने की लापरवाही इस हादसे का बड़ा कारण
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Advertisment