खेल

मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ।

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ शुभारंभ।

गरियाबंद जिला के विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम तेतलखुटी के मैगो गार्डन स्टेडियम में मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया है टूर्नामेंट को प्रारंभ करने से पहले ग्राम पुजारी के द्वारा श्रीफल एवं पुष्प से पूजा अर्चना कर संयोजक श्री तपेश्वर राजपूत एवं नंदकुमारी राजपूत एवं समस्त ग्रामीण के उपस्थिति में फिता काटकर टूर्नामेंट का सुभारम्भ किया गया टूर्नामेंट में कुल 32 टीम का खेला जाना है जिसमें प्रथम प्राइस 51000 द्वितीय प्राइस 25000 मैन ऑफ़ द सीरीज 2100 रखी गई है टूर्नामेंट के प्रथम दिवस में बजाड़ी और इंदागांव के बीच खेला गया जिसमें इंदागांव की टीम विजई रही पहले ही दिन में काफी भीड़ देखने को मिला।

Advertisment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!