Uncategorized

गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ा दी परेशानी

गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ा दी परेशानी

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ा दी परेशानी

 

 

गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में अभी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है कुछ किसानों के धान बिक गए है तो कुछ के अभी कहीं खेत तो कहीं खलिहान में धान व धान का बोझा रखा हुआ है। इधर मंगलवार शाम से अचानक शुरू हुई बारिश से फसल के नुकसान की आशंका बढ़ गयी है। किसान जैसे-तैसे धान की फसल बचाने में जुट हुए है।

 

गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक में 16 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे ग्रामीण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बेमौसम बारिश से किसान आनन-फानन में धान को पानी से बचाने की जुगत में जुट गये है। कोई धान की ढेर में प्लास्टिक, तो कोई तिरपाल से ढंकने की जुगत में लगे हुए है। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक लगातार बारिश जारी है।

 

लगातार बारिश से धान हो जायेगा अंकुरित

 

कुछ कृषकों ने बताया कि एकाध दिन बारिश से धान को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन यदि लगातार बारिश हुई तो खेत से लेकर खलिहान तक डंप किये गए धान के बंडल के खराब होने की आशंका रहती है । लगातार बारिश हुई तो धान अंकुरित भी हो जायेगा। इस समय धान की कटाई समाप्त होने की कगार पर है। कटा हुआ धान खेत-खलिहानों में पड़ा है, जिसके नष्ट होने से काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!