उत्सव

छत्तीसगढ़ मुख्यालय रायपुर में प्रदेश स्तरीय अलेख महिमा विश्व शांति ब्रह्म यज्ञ हेतु संगठन की तैयारी जुटे बाबा उदयनाथ।

प्रधान संपादक खिरसिन्दुर नागेश

सत्य सनातन अलेख महिमा धर्मावलबी का उरमाल बाबा आश्रम मे रखा गया था उक्त बैठक मे आबाल्य ब्रमचारी श्री मत उदयनाथ बाबा जी बाबा अबधुत श्रीमत दईतारी बाबा जी तथा अबधुत श्री मत अनादी दास बाबा जी अबधुत श्री मत मुरलीधर बाबा जी एवं देबीसिंग भक्त डमरूधर भक्त बैदराज भक्त बीरसिंग भक्त परमानंद भक्त इस बैठक मे लगभग 100 से अधिक उपस्थिति मे अलेख महिमा धर्म को छ,ग, स्थर पर प्रचार प्रसार तथा संगठन के बारे बकल धारी एवं कोपनी धारी समाज एक जुट होकर छ,ग,प्रदेश के सभी बाबाओं के विचारों से संगठन बनकर भक्त माता पिताओं मिलकर राजधानी रायपुर मे भब्य विसाल रैली के साथ विश्व शांती ब्रम्ह यज्ञ का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया है जिस यज्ञ मे रायगढ़ जिला ,महासमुन्द जिला बस्तर संभाग के पूरा जिला तथा गरियाबंद जिला सहीत छ,ग,के सत्य सनातन अलेख महिमा धर्म विकास समिती पं,क्र,,,,के,द्वारा छ,ग,शासन को महिमा धर्म के बारे अवगत करने हेतु बाबा श्री मत उदयनाथ जी के यथा प्रयास से धर्म कार्यक्रम को सफल बनाने की विचार किया जा रहा है।

Advertisment

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
error: Content is protected !!